क‌र्फ्यू के कारण आज भी बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल-कॉलेज

लोहरदगा में स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:17 AM (IST)
क‌र्फ्यू के कारण आज भी बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल-कॉलेज
क‌र्फ्यू के कारण आज भी बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल-कॉलेज

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा में क‌र्फ्यू के मद्देन•ार जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेज एवं स्कूल 28 जनवरी को बंद रहेंगे। इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर ने दी। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल-कॉलेज 28 जनवरी के बाद निरंतर संचालित करने की जानकारी समय से विद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध करा दी जाएगी। बता दें कि लोहरदगा में 23 जनवरी को निकले तिरंगा यात्रा के दौरान उपद्रवियों द्वारा पत्थरबा•ाी की घटना के बाद उपजे विवाद के कारण लोहरदगा में क‌र्फ्यू लगा दी गई। जिसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर डीईओ ने 24-25 जनवरी को जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल-कालेज को बंद की घोषणा कर दी थी। 26 जनवरी को शहर के साथ सदर व सेन्हा प्रखंड में आधे घंटे की और जिले के अन्य सभी प्रखंड में झंडारोहण के लिए क‌र्फ्यू में ढील दी गई थी। इस दौरान सभी स्कूल-कालेज में झंडारोहण किया गया। डीईओ के आदेश के बाद 27 जनवरी को सभी स्कूल-कालेज बंद रही जिसके बाद 28 जनवरी को फिर से सभी स्कूल-कालेज बंद रखने की घोषणा की गई है।

chat bot
आपका साथी