लोहरदगा में डायन-बिसाही का आरोप लगा अधेड़ की पीट-पीट कर हत्‍या Lohardaga News

Jharkhand. ग्रामीणों का कहना है कि सुकरा उरांव का छोटा पुत्र सहनई उरांव ओझा गुणी करता है। इस कारण वह गांव में अपने बड़े भाई की मौत के बाद उसे पानी देने नहीं गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 08:23 AM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 08:23 AM (IST)
लोहरदगा में डायन-बिसाही का आरोप लगा अधेड़ की पीट-पीट कर हत्‍या Lohardaga News
लोहरदगा में डायन-बिसाही का आरोप लगा अधेड़ की पीट-पीट कर हत्‍या Lohardaga News

सेन्हा (लोहरदगा), जासं। ज़िले के सेन्हा थाना अंतर्गत झालज़मीरा गांव में अंधविश्वास में अधेड़ सहनई उरांव (52) की हत्या का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। इसके बाद सेन्हा थाना पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्‍जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि झालजमीरा गांव के सुकरा उरांव के पुत्र बिरसा उरांव की मौत हो गई। इसके बाद गांव के सभी लोग उसे पानी देने उसके घर गए, सहनई उरांव नहीं गया। ग्रामीणों का कहना है कि सुकरा उरांव का छोटा पुत्र सहनई उरांव ओझा गुणी करता था।

इसके कारण बड़े भाई बिरसा उरांव की मौत के बाद लोगों के बुलाने पर भी वह नहीं गया। इसके बाद ग्रामीणों ने डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए सहनई उरांव की पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने लाठी-डंडा से पीट-पीटकर व पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को झालजमीरा गांव के बड़का टोली आंगनबाड़ी केंद्र के पास लाकर फेंक दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर झालजमीरा गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मृतक के बेटे के बयान पर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी