कुआं में डूबने से ग्रामीण की मौत, शव बरामद

लोहरदगा के कुरू से शव बरामद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 08:44 PM (IST)
कुआं में डूबने से ग्रामीण की मौत, शव बरामद
कुआं में डूबने से ग्रामीण की मौत, शव बरामद

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के पिलपीलिया गांव निवासी स्वर्गीय देवलोतिया भुइयां के पुत्र अश्रु भुइयां (55 वर्ष) की मौत रविवार को कुआं में डूबने से हो गई। बताया जाता है कि अश्रु भुइयां रविवार को चरवाही के लिए गया हुआ था, जो देर रात तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिवार वाले उसकी खोजबीन शुरू किए, परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना कुडू थाना पुलिस को दी। सोमवार की सुबह फिर से अश्रु की खोजबीन शुरू की गई। जिसमें पिलपीलिया गांव के फुलदेव लोहरा के खेत में बने कुआं में एक व्यक्ति के शव होने की जानकारी मिली। इसकी जानकारी कुडू थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को निकाला। जिसके बाद उसकी पहचान अश्रु भुइयां के रूप में हुई। कुडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। साथ ही मामले की जांच के साथ अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई। इधर पता चला कि चरवाही के लिए गए अश्रु भुइयां घर लौटते समय नहाने के लिए फुलदेव लोहरा के खेत में बने कुआं के पास पहुंचा। जहां पर वह फिसलकर कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि अश्रु भुइयां लोगों के बीच काफी मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति था, जो अपने पीछे पत्नी के साथ तीन बेटी और एक बेटा छोड़ दुनियां से चला गया।

chat bot
आपका साथी