कुडू में सीमेंट व दूध लदा ट्रक पलटा

पलामू में सीमेंट व दूध लदा ट्रक पलटा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 09:04 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 09:04 PM (IST)
कुडू में सीमेंट व दूध लदा ट्रक पलटा
कुडू में सीमेंट व दूध लदा ट्रक पलटा

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा-कुडू मुख्य पथ में दो ट्रक पलट गए। सीमेंट लदे ट्रक ने विवेकानंद पब्लिक स्कूल और शौचालय की दीवार को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं नवाटोली देहाती ढाबा के समीप दूध लदे मिनी ट्रक के पलटने से 500 लीटर से ज्यादा दूध बह कर बर्बाद हो गया। इसके अलावे करीब 100 लीटर दूध स्थानीय लोगों ने लूट लिया। बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात नवाटोली देहाती ढाबा के समीप ओसम कंपनी का दूध लदा  407 ट्रक संख्या जेएच01डीबी- 70399 अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे दूध का पैकेट सड़क पर फैल गया। वहीं दूध लदे मिनी ट्रक के पीछे आ रहा सीमेंट लदा ट्रक संख्या यूपी64टी-0737 पलटे हुए मिनी ट्रक से बचने के चक्कर में विवेकानंद पब्लिक स्कूल की दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गया। जिससे विद्यालय की दीवार के साथ-साथ शौचालय भी टूट गया। हालांकि दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद मौके से दोनों ट्रक के  चालक और खलासी फरार हो गए। कुडू थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी का कहना है कि सीमेंट लदा ट्रक बोकारो से डाल्टेनगंज औऱ दूध लदा मिनी ट्रक पतरातू से डाल्टेनगंज जा रहा था।

chat bot
आपका साथी