विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेहद जरूरी

भंडरा (लोहरदगा) : प्रखंड संसाधन केंद्र भवन में सोमवार को समावेशी शिक्षा के तहत विद्यालय में वातावरण

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 07:45 PM (IST)
विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेहद जरूरी
विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेहद जरूरी

भंडरा (लोहरदगा) : प्रखंड संसाधन केंद्र भवन में सोमवार को समावेशी शिक्षा के तहत विद्यालय में वातावरण निर्माण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के सभी नौ उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यपक व एसएमडीसी के सदस्यों के साथ बैठक हुई। जिसमें प्रशिक्षक रवींद्रनाथ गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा का वातावरण निर्माण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेहद जरूरी है। बैठक में सभी माध्यमिक विद्यालय में नामांकित दिव्यांग बच्चों के शिक्षा के अधिकार, शतप्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना, समावेशी शिक्षा, चिकित्सीय परामर्श सहित कई ¨बदुओं पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षक द्वारा दिव्यांगों को सरकार से मिलने वाली सुविधा और सहायता के साथ समावेशी शिक्षा पर परिचर्चा की गई। बैठक में बच्चों को मुख्यधारा में जोड़कर विद्यालय में नामांकन कराने एवं सहायक उपकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर संजीव कुमार, सहोदरा देवी, अजय साहू, अली हसन, सत्यजीत देवघरिया, संध्या रानी, एतवा उरांव सहित कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी