ग्रामीणों की समस्या का त्वरित करें निदान

लातेहार : अपर समाहर्ता के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 05:49 PM (IST)
ग्रामीणों की समस्या का त्वरित करें निदान
ग्रामीणों की समस्या का त्वरित करें निदान

लातेहार : अपर समाहर्ता के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे ने विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों की समस्या सुनी और समस्या के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जनता दरबार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों की समस्या का समाधान पूरी संवेदनशीलता से करें, ताकि ग्रामीणों का विश्वास जिला प्रशासन पर बना रहे। जनता दरबार में महुआडांड़ निवासी हेदायत खान ने अपर समाहर्ता को आवेदन देकर महुआडांड़ अंचल कार्यालय के कर्मियों पर जमीन कार्य में भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। साथ ही उसने बताया कि मेरे द्वारा किए गए ऑनलाइन रसीद निर्गत करने की बात कही गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री बागे ने महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया। साथ ही जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। महुआडांड़ प्रखंड के ओरसा पंचायत के चिकनीकोना गांव निवासी संजना खलखो ने आवेदन देकर अपनी पुत्री का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में करवाने का आग्रह किया। जिस पर अपर समाहर्ता श्री बागे ने नामांकन को लेकर डीएसई को आवेदन प्रेषित कर दिया। जनता दरबार में भूमि विवाद,प्रधानमंत्री आवास समेत दर्जनों मामले आएं। जिस पर एसी श्री बागे के द्वारा आवेदन को संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी पुष्कर ¨सह मुंडा, सबिता टोपनो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी