शांति समिति के सदस्यों पर नहीं लगेगी धारा 107

महुआडांड़ : कर्मा पूजा व मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर स्था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 04:01 PM (IST)
शांति समिति के सदस्यों पर नहीं लगेगी धारा 107
शांति समिति के सदस्यों पर नहीं लगेगी धारा 107

महुआडांड़ : कर्मा पूजा व मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में गत सोमवार को महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक का संचालन महुआडांड़ सीओ जुल्फिकार अंसारी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए महुआडांड़ एसडीओ सुधीर कुमार दास ने कहा कि भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं। दूसरे समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वाले भड़काऊ नारे न लगाएं। उन्होंने जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया। सीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को हरगिज नहीं बक्शा जाएगा। बैठक में मुहर्रम मे निकलने वाले जुलूस के रूट चार्ट पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कहा कि शांति समिति का सदस्य होने के बावजूद अधिकांश शांति समिति के सदस्यों पर धारा 107 लगा दी जाती है। इस पर एसडीओ ने शांति समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि अब से भविष्य में शांति समिति के सदस्यों पर धारा 107 नही लगाई जाएगी। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर राजेश मंडल, महुआडांड़ थाना प्रभारी सुरेश मुण्डा, नेतरहाट थाना प्रभारी सुभाष पासवान, विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल, सरना समिति का अध्यक्ष अजय उरांव, संत जोसेफ विद्यालय महुआडांड़ के प्राचार्य फा. दिलीप एक्का, जामा मस्जिद के सदर मो. इरसाद, बसंत नाथ शाह, नेतरहाट के पूर्व मुखिया सुधीर वृजिया, दिलीप गुप्ता, अशोक प्रसाद, रामनरेश ठाकुर, आई चिकित्सक संजु कुमारी, ह्युम अंसारी, आजाद अहमद, तनवीर अहमद, शफरूल खान, मनीष ¨सह, अस्ताज अंसारी, इमरान खान, मजहर खान, निरंजन जायसवाल, जनप्रतिनिधि व मुखिया, पंसस व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी