वज्रपात के कारण चार दिनों से बाधित है एसबीआई बैंकिग सेवा ,ग्राहक परेशान

प्रखंड स्थित एसबीआइ की शाखा भैसादोंन की सभी सेवा वज्रपात होने।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:08 PM (IST)
वज्रपात के कारण चार दिनों से बाधित है एसबीआई बैंकिग सेवा ,ग्राहक परेशान
वज्रपात के कारण चार दिनों से बाधित है एसबीआई बैंकिग सेवा ,ग्राहक परेशान

संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार) : प्रखंड स्थित एसबीआइ की शाखा भैसादोंन की सभी सेवा वज्रपात होने से शुक्रवार दोपहर बाद से बाधित हो गई। जिसे मंगलवार को भी दुरुस्त नहीं किया जा सका। शुक्रवार की देर शाम बारिश के साथ वज्रपात से बालूमाथ भारतीय स्टेट बैंक के सभी कार्य ठप हो गए। इस कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वज्रपात होने के कारण बैंक का सर्वर पूरी तरह से फेल हो गया है। एटीएम सेवा भी बाधित हो गई है। बैंकिग कार्य नहीं होने के कारण ग्रामीणों एवं व्यवसायी वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। शाखा प्रबंधक बालेश्वर पासवान ने बताया कि वज्रपात होने से एयरटेल और वोडाफोन की डिवाइस में खराबी आ गई है। जिसे दुरुस्त कराने का प्रयास जारी है। इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। रांची से आई टेक्नीशियन की टीम द्वारा शनिवार को बनाने का प्रयास किया गया । लेकिन नहीं बन पाया। फिर से बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अगले एक-दो दिनों में सेवा सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी । सेवा बाधित होने से दूर-दराज ग्रामीण इलाकों से आए लोगो को बैंकिग सेवा बाधित होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बालूमाथ एसबीआई में बालूमाथ प्रखंड के अधिकांश लोगों का खाता है। सेवा बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है ।

chat bot
आपका साथी