30 जनवरी तक पूर्ण हो अधूरे आवास : बीडीओ

बारियातू बारियातू प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:21 AM (IST)
30 जनवरी तक पूर्ण हो अधूरे आवास : बीडीओ
30 जनवरी तक पूर्ण हो अधूरे आवास : बीडीओ

बारियातू : बारियातू प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव की अध्यक्षता बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय यादव ने पंचायत सेवक, स्वयं सेवक सहित अन्य कर्मियों से प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के पश्चात प्रखंड के सभी पंचायतों में आवास योजना निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही 30 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है अब आवास योजना निर्माण में तेजी लाए। बीडीओ यादव ने बताया कि वर्ष 2017-18 व18-19 में 390 और वर्ष 2019-20 में 900 आवास का निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है। जिसे 30 जनवरी 2020 तक अधूरे आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य लेकर कार्य करें। निश्चित समय पर आवास योजना कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक व स्वंय सेवकों पर कार्रवाई करते हुए लाभुक पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही पैसे की भी रिकवरी भी किया जाएगा। इस मौके पर केदारनाथ सिंह, रामविलास उरांव, मंजु कच्छप,चन्दन कुमार,शशि कुजूर, मनोज ठाकुर,पवन कुमार,मो इमरान, महेश यादव स्वंय सेवक लवकुश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी