कम राशन देने के मामले की जांच के लिए टीम गठित

बरवाडीह बरवाडीह बीडीओ सह प्रभारी एमओ दिनेश कुमार ने छिपादोहर के बारिचट्टान के आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:42 AM (IST)
कम राशन देने के मामले की जांच के लिए टीम गठित
कम राशन देने के मामले की जांच के लिए टीम गठित

बरवाडीह : बरवाडीह बीडीओ सह प्रभारी एमओ दिनेश कुमार ने छिपादोहर के बारिचट्टान के आदिम जन जाति कार्ड धारियों को डीलर द्वारा कम राशन देने के मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है। जांच टीम में मनरेगा के जेई संजय कुमार,जन सेवक अरविद कुमार रवि और अनिता कुमारी को रखा गया है। बीडीओ ने जांच टीम के सदस्यों को दो दिनों के अंदर डीलर के द्वारा कम देने और बारिचट्टान के बदले छिपादोहर में जविप्र की दुकान रखने के मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि उक्त गांव के आदिम जनजाति के कार्डधारियों ने बरवाडीह मनरेगा सहायता केंद्र में इसकी लिखित शिकायत की थी। सहायता केंद्र ने मामले में कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया था। इस खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद बीडीओ ने मामले पर गंभीर होते हुए जांच टीम का गठन किया।

chat bot
आपका साथी