विस्थापितों को मिले उनका हक : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार दामोदर घाटी निगम के तुबेद कोल माइंस क्षेत्र में रैयतों के विस्थापन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 08:04 PM (IST)
विस्थापितों को मिले उनका हक : उपायुक्त
विस्थापितों को मिले उनका हक : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार: दामोदर घाटी निगम के तुबेद कोल माइंस क्षेत्र में रैयतों के विस्थापन के पूर्व उनके पुनर्वास को लेकर विस्थापन एवं पुर्णव्यवस्थापन समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त अबु इमरान के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में डीवीसी के द्वारा कोल माइंस खुलने से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों के पुनर्वास एवं पुर्णव्यवस्थापन को लेकर बनाई गई योजना की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि माइंस खोले जाने से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बने जिससे रैयतों को विस्थापन का दर्द महसूस नहीं हो। लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि डीवीसी द्वारा रैयतों के विकास के लिए जो भी योजनाऐं बनायी गई है। ग्रामीणों को भी उससे अवगत कराया जाए। उन्होंने विस्थापन के पूर्व विस्थापितों को डीवीसी के द्वारा दी जाने वाले लाभ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाना अति आवश्यक है ताकि कोल माइंस खोलने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। मौके पर जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी,उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,सीएस डा संतोष श्रीवास्तव,जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना,डीवीसी के चीफ इंजीनियर जगेश कुमार मानडीया,एसडीई मिथलेश कुमार,ईई जय प्रकाश,विपन दास,प्रतिक लांबा,पवीर समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे

chat bot
आपका साथी