प्रज्ञा केंद्र में निश्शुल्क बनेगा गोल्डेन कार्ड

लातेहार आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभुकों के बनने वाले गोल्डेन कार्ड निर्माण को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 10:25 PM (IST)
प्रज्ञा केंद्र में निश्शुल्क बनेगा गोल्डेन कार्ड
प्रज्ञा केंद्र में निश्शुल्क बनेगा गोल्डेन कार्ड

लातेहार : आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभुकों के बनने वाले गोल्डेन कार्ड निर्माण को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने जिले में अबतक कितने गोल्डेन कार्ड का निर्माण किया गया है। इसकी जानकारी ली जिसमें सीएस के द्वारा बताया गया कि जिले में अबतक 51 हजार गोल्डन कार्ड का निर्माण किया गया है जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की एवं गोल्डेन कार्ड निर्माण के लिए अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड निर्माण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित 16 अगस्त से 23 अगस्त तक राशन कार्ड में अंकित सभी लाभुकों का राशन कार्ड बनाने एवं लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड वितरण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रज्ञा केन्द्र में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभुकों को निश्शुल्क गोल्डेन कार्ड बनाने की बात कहीं। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गोल्डन कार्ड बनान में जो भी राशि खर्च होगी उसका भुगतान सीएससी को किया जाएगा। उपायुक्त ने गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर 16 से 23 तक चलाएं जाने वाले अभियान को व्यापक तरीके से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश सीएस एवं डीपीआरओ को दिया। उन्होंने सभी सहिया,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, जेएसएलपीएस समेत अन्य कर्मियों को ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लाभुकों को गोल्डेन कार्ड निर्माण एवं उसके लाभ के बारे में बताने एवं कार्ड निर्माण करवाने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि गोल्डेन कार्ड निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं करें और नहीं लाभुकों से कोई शुल्क की वसूली हो अगर ऐसी सूचना मिली तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने गोल्डेन कार्ड वितरण समारोह में सांसद,विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित करने को लेकर निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे,सीएस डा. एसपी शर्मा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक, जिला सूचना पदाधिकारी दीपक कुमार,डीपीएम समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक परिवार का बनेगा गोल्डेन कार्ड : उपायुक्त जिशान कमर ने जिले के प्रत्येक राशन कार्डधारी के प्रत्येक सदस्य का गोल्डन कार्ड निर्माण करवाने का निर्देश दिया है। गोल्डेन कार्ड निर्माण को लेकर उपायुक्त श्री कमर ने 16 से 23 अगस्त तक अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड निर्माण करने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने सभी प्रज्ञा केन्द्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, संबंधित प्राप्त निजी अस्पताल एवं सदर अस्पताल में गोल्डेन कार्ड निर्माण किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी कार्डधारियों को गोल्डन कार्ड निर्माण के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड अनिवार्य रूप से ले जाने की अपील की है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी