यात्रा में अपरिचितों से ग्रहण न करें खाद्य सामग्री

कोडरमा रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की संध्या आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार ने सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार का समय चल रहा है और मार्च माह में होली का पर्व भी है। ऐसे में लोग जो विभिन्न राज्यों में कार्य कर रहे या पढ़ाई कर रहे हैं वह घर लौटेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:16 AM (IST)
यात्रा में अपरिचितों से ग्रहण न करें खाद्य सामग्री
यात्रा में अपरिचितों से ग्रहण न करें खाद्य सामग्री

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की संध्या आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार ने सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार का समय चल रहा है और मार्च माह में होली का पर्व भी है। ऐसे में लोग जो विभिन्न राज्यों में कार्य कर रहे या पढ़ाई कर रहे हैं वह घर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान ट्रेनों में अपरिचित व्यक्ति से खानपान की सामग्री के अलावा खैनी, गुटखा आदि ग्रहण न करें क्योंकि इसमें नशा मिलाकर सामानों को लूटपाट कर लिया जाता है। ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की शंका या घटना घटित होती है तो टोल फ्री नंबर 182 पर इसकी जानकारी दें। कोई भी अंजान व्यक्ति प्लेटफार्म या ट्रेन में नजर आते हैं तो इसकी भी सूचना दी जाए। आरपीएफ जवानों को कहा कि यात्रियों की सुरक्षा ही आरपीएफ का दायित्व है। सुरक्षा सम्मेलन में पुलिस जवानों की समस्याओं को भी सुना और निरीक्षक प्रभारी ने इसके समाधान की बात कही। मौके पर एएसआई विनोद कुमार, पीके मिज, के अलावा आरएन राय ,अरविद सिंह ,धर्मेंद्र कुमार, तालकेश्वर कुमार, अजीत कुमार ,विपिन कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार सहित कई जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी