क्वारंटाइन लोगों ने बीडीओ पर निकाली भड़ास

सतगावां प्रखंड कार्यालय में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे दोनैया के लगभग 92 ग्रामीणों को गुरुवार को बीडीओ बैधनाथ उरांव प्रमुख व सांसद प्रतिनधि विनोद यादव ने खाद्य सामग्री बिस्कुट चॉकलेट व पानी की बोतल वितरण करने जैसे ही क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे कि पिछले दिनों से कवारेंटाईन सेंटर में रह रहे ग्रामीण भड़क उठे और अपनी भड़ास बीडीओ व सांसद प्रतिनधि पर जमकर निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:15 PM (IST)
क्वारंटाइन लोगों ने बीडीओ पर निकाली भड़ास
क्वारंटाइन लोगों ने बीडीओ पर निकाली भड़ास

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा): सतगावां प्रखंड कार्यालय में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे दोनैया के लगभग 92 ग्रामीणों को गुरुवार को बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, प्रमुख व सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव पर जमकर भड़ास निकाली। ये लोग बिस्किट, चॉकलेट व पानी की बोतल जैसे खाद्य सामग्री लेकर जैसे ही क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे, लोग भड़क गए और यहां की परेशानियों को बयां करते हुए लोगों पर बरसने लगे। कहा कि पिछले कई दिनों से नाश्ता,खाना समय पर नहीं दिया जा रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली, पंखा नहीं होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली व्यवस्था चुस्त व दुरुस्त नहीं की गई थी। इसकी शिकायत लोगों ने प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में करीब एक घंटा समझाने बुझाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव से वहां रह रहे ग्रामीणों ने सामग्री ली। बीडीओ ने उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार चौधरी, विधायक प्रतिनधि अविनाश कुमार उर्फ घंटु, बबलू सिंह, कंचन कुमारी, मुखिया प्रतिनधि नरेश यादव, राजेश यादव,दीपेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी