पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों ने रंग से उकेरी चित्र

जीवन ज्योति बाल विद्यालय में शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता को दो ग्रुपों में बांटा गया। प्रथम ग्रुप में वर्ग नर्सरी से 2 तक एवं द्वितीय ग्रुप में वर्ग 3 से 5 तक के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 09:40 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों ने रंग से उकेरी चित्र
पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों ने रंग से उकेरी चित्र

झुमरीतिलैया (कोडरमा): जीवन ज्योति बाल विद्यालय में शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता को दो ग्रुपों में बांटा गया। प्रथम ग्रुप में वर्ग नर्सरी से 2 तक एवं द्वितीय ग्रुप में वर्ग 3 से 5 तक के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर ग्रुप में प्रथम-प्रवीण कुमार, द्वितीय-रौशन कुमार, तृतीय-चंदन कुमार, सीनियर में प्रथम-सचिन केरकेट्टा, द्वितीय-बबलू कुमार, तृतीय-नीरज वेग रहा। प्रतियोगिता में 70 छात्रों ने हिस्सा लिया। विजेता छात्रों के अलावा सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। मौके पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष कृतिका मोदी, सचिव प्रीति केडिया एवं परियोजना निदेशक आशा बजाज ने कहा कि बच्चों के बीच छिपी प्रतिभा को आगे लाने के लिए मयूमं एवं प्रेरणा शाखा सामाजिक एकीकरण के तहत कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उन्होंने महिला दिवस पर कहा कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है इसलिए माता-पिता से अपील की कि इसमें कोई भेदभाव नहीं रखे। आज के परिपेक्ष बेटियां बेटों से कम नहीं है चाहे नौकरी, तकनीकी, विज्ञान या कोई भी क्षेत्र हो हर क्षेत्र में बेटियां बेटे से आगे है। जीवन ज्योति के फादर अनूप लकड़ा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा के द्वारा इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा सामने निखरकर आती है। महिला दिवस के मौके पर बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में अंजना केडिया, नीतू चौधरी, नेहा हिसारिया, रश्मी केडिया, सारिका केडिया, मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक अरविद चौधरी, मुरली मोदी, सचिव संजय ठोल्या, उपाध्यक्ष संदीप हिसारिया, मुकेश सुरेका आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी