नगर पर्षद ने चलाया स्वच्छता अभियान

झुमरीतिलैया: स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को झुमरीतिलैया के वीर कुंवर ¨सह से सुभाषचंद्र बोस चौक

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 11:29 PM (IST)
नगर पर्षद ने चलाया स्वच्छता अभियान

झुमरीतिलैया: स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को झुमरीतिलैया के वीर कुंवर ¨सह से सुभाषचंद्र बोस चौक तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नालियों की सफाई के अलावा सड़क के गड्ढे को भी भरा गया। नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा ने बताया कि नगर पर्षद के द्वारा प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी वार्ड में रोड व तालाबों के साफ-सफाई की जाएगी। उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि नालियों में कूड़ा-कचरा, पॉलीथिन न डालें। वहीं दुकानों एवं घरों के कचरा को कूड़ादान में ही डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत आम-आवाम की भागीदारी से ही साफ-सफाई संभव है। सफाई के दौरान लगभग 8 से 10 टन कूड़ा उठाया गया। इस अवसर पर नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार, शशि रंजन, स्वच्छता दूत संजय कुमार उजाला, सफाई निरीक्षक समिरन विश्वास, सफाई निरीक्षक राजू राम, विमल शर्मा के अलावा कई सफाई कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी