भारी वाहनों के प्रदूषण से लोग परेशान

मरकच्चो (कोडरमा): इन दिनों मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित बरियारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग के अगल-बगल रह

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 05:11 PM (IST)
भारी वाहनों के प्रदूषण से लोग परेशान

मरकच्चो (कोडरमा): इन दिनों मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित बरियारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग के अगल-बगल रहने वाले ग्रामीण भारी वाहनों के परिचालन से उड़ रहे धूल से काफी परेशान हैं। 40 टन से ऊपर लदे पत्थर के सैकड़ों हाइवा ट्रक के चलने के कारण काफी मात्रा में धूलकण उड़ते हैं जिससे सड़क के किनारे रहने वाले लोगों व आसपास के दुकानदारों का रहना मुश्किल हो गया है। मालूम हो कि गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण इसी वर्ष किया गया है, लेकिन भारी वाहन के चलने से जहां एक ओर धूलकण से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मरकच्चो-बरियारडीह मुख्य मार्ग पीसीसी व कालीकरण उखड़ने लगा है।

chat bot
आपका साथी