बरिश से कोडरमा में तबाही, कई घर गिरे

By Edited By: Publish:Sun, 17 Aug 2014 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 17 Aug 2014 11:45 PM (IST)
बरिश से कोडरमा में तबाही, कई घर गिरे

जयनगर (कोडरमा) : पिछले छह दिनों से हो रही लगातार बारिश से दर्जनों घर ध्वस्त हो गए। प्रखंड के लोहाडंडा निवासी करीम अंसारी, खलील अंसारी, इसाक मिया, यासिक अंसारी, महुआगढ़ा निवासी मसोमात अदनी, फुलवा देवी, साथ निवासी मोबिज खान आदि कई गरीबों के घर ध्वस्त हो गए हैं। पीड़ित परिवारों ने प्रखंड प्रशासन से इंदिरा आवास देने और फिलहाल भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था करने की माग की है।

उधर, सतगावां प्रखंड के माधोपुर स्थित सकरी नदी में पिछले दिनों हुए बारिश से पुल के बगल में बनाया गया गार्डवाल ढह गया। बता दें कि अभी इस पुल का उद्घाटन नहीं हुआ है। स्थानीय मुखिया सुनील सिंह, मिथिलेश यादव, संतोष कुमार, बाबूलाल कुमार, प्रमोद कुमार, अरविंद चौधरी, अनिल सिंह, राजेंद्र पंडित आदि ने इसकी जांच मांग जिला प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी