दुर्घटना को आमंत्रण दे रही नाली

खूंटी कभी-कभी अच्छा करने के प्रयास में बुरा हो जाता है। ऐसा ही कुछ डीएवी रोड में हुआ है। डीएवी रोड के समीप आश्रम टांड जाने वाली सड़क किनारे बनी नाली दुर्घटना को आमंत्रण दे र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:48 PM (IST)
दुर्घटना को आमंत्रण दे रही नाली
दुर्घटना को आमंत्रण दे रही नाली

खूंटी : कभी-कभी अच्छा करने के प्रयास में बुरा हो जाता है। ऐसा ही कुछ डीएवी रोड में हुआ है। डीएवी रोड के समीप आश्रमटांड़ जाने वाली सड़क किनारे बनी नाली दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। यदि नगर पंचायत प्रशासन ने इस पर संज्ञान नहीं लिया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

पानी निकासी के लिए बनी नाली का स्लैब करीब चार फीट की दूरी तक टूट गया है। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है। मोहनाटोली के अधिकतर लोग इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं। खासकर ये रास्ता पिकअप वैन स्टैंड का एकमात्र रास्ता है। रोजाना यहां सैकड़ों गाड़ियों की आवाजाही होती है। ऐसे में जरा सी चूक हो जाए, तो बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन नगर पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

---------------

कोट

नाली का स्लैब टूटा होने कारण मोटरसाइकिल वाले अधिकतर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। आएदिन कोई न कोई बाइक चालक घायल होता रहता है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

-आनंद बैठा

----------

नाली के ऊपर स्लैब इसलिए बनाया जाता है कि कोई नाली में न गिर जाए। प्रशासन को यह भी देखना चाहिए कि यदि स्लैब टूट गया है, तो उसकी मरम्मत करायी जाए लेकिन प्रशासन तो तभी आंख खोलेगा, जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाएगी।

-भूषण मुंडा

------------------

नाली का स्लैब टूटा होने के कारण आएदिन किसी न किसी साइकिल या बाइक चालक के साथ दुर्घटना होती रहती है। नगर पंचायत को जितनी जल्दी संभव हो इसकी मरम्मत करा देनी चाहिए, ताकि लोग सुरक्षित रूप से आवाजाही कर सकें।

-दुर्गा श्वांसी

---------

यहां आएदिन लोग नाली में गिरकर जख्मी होते रहते हैं। अक्सर कोई न कोई वाहन चालक यहां गिरकर अपना हाथ-पैर तुड़वा लेता है, लेकिन यह सब देखने वाला कोई नहीं है। यदि प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो कभी भी यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

-अशोक प्रसाद साह

chat bot
आपका साथी