विद्यार्थियों ने एसडीपीओ को दी विदाई

खूंटी : एसडीपीओ कुलदीप कुमार के स्थानांतरण को ले बुधवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस को¨चग सेंटर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने खुद के बनाए हुए फूलों के गुलदस्ते तथा ग्री¨टग्स कार्ड भेंटकर एस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 08:33 PM (IST)
विद्यार्थियों ने एसडीपीओ को दी विदाई
विद्यार्थियों ने एसडीपीओ को दी विदाई

खूंटी : एसडीपीओ कुलदीप कुमार के स्थानांतरण को ले बुधवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस को¨चग सेंटर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने खुद के बनाए हुए फूलों के गुलदस्ते तथा ग्री¨टग्स कार्ड भेंटकर एसडीपीओ का स्वागत किया।

एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने मैट्रिक के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। विषयों को रटने के बजाए समझने का प्रयत्न करें। उन्होंने बच्चों को गलत संगत से बचने की सलाह दी और कहा लक्ष्य निर्धारण कर पढ़ाई करें। आपका मूल ज्ञान ही आपकी सफलता की कुंजी है। अंत में उन्होंने बच्चों को मैट्रिक परीक्षा के लिए शुभकामना दी।

उन्होंने कहा कि खूंटी जिले में उन्हें बहुत कम समय बिताने का मौका मिला लेकिन इस जिले से लोगों का प्यार, स्नेह और प्राप्त किए गए अनुभव को मैं हमेशा याद रखूंगा। कार्यक्रम को डीएन तिवारी एवं वसंत भगत ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने अपने अल्प कार्यकाल में ही खूंटी जिले को अपराधमुक्त रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इनके कार्यों को हम कभी नहीं भूल पाएंगे। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने भी कहा कि जिले को अपराधमुक्त बनाने के साथ-साथ एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के के प्रति अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया जो कि काबिले तारीफ है। संस्थान की तरफ से निदेशक सकलदीप भगत ने एक मोमेंटो उपहार स्वरूप भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी