इंदिरा गांधी के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

खूंटी : जिला कांग्रेस ने बुधवार को जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 08:40 PM (IST)
इंदिरा गांधी के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प
इंदिरा गांधी के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

खूंटी : जिला कांग्रेस ने बुधवार को जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के महान कृत्यों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि देश में हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, परमाणु परीक्षण गरीबी हटाओ के नारे एवं अंतरराष्ट्रीय राजनीति में उनकी पकड़ को भारतीय इतिहास में मील का पत्थर बताया। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस की ओर से बेलाहाथी स्थित वृद्धा आश्रम में जिलाध्यक्ष इंदुमती देवी के नेतृत्व में फल वितरित किए गए। मौके पर पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा, ओमप्रकाश मिश्रा, बैजनाथ मुंडा, विल्सन टोपनो, सुशील सांगा, इजराइल अंसारी, सयूम अंसारी, नरेश तिर्की, राजू पाशा, रामकुमार भगत, प्रभाष चंद्र जायसवाल, नरेंद्र श्रीवास्तव, विपिन माझी, अजय कुमार गौंझू, अनीता गुड़िया, पुनीत हेम्ब्रम, धीरज गुड़िया, मो. जमील, सहीन्द्र महता, विश्वजीत देवघरिया, गोपाल भगत, देवेन्द्र महतो एवं मन्नान अंसारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी