सरकारी गाइडलानइ के अनुसार होगा गणतंत्र दिवस का आयोजन : उपायुक्त

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन व्यवस्थित रूप से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 08:31 PM (IST)
सरकारी गाइडलानइ के अनुसार होगा गणतंत्र दिवस का आयोजन : उपायुक्त
सरकारी गाइडलानइ के अनुसार होगा गणतंत्र दिवस का आयोजन : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, खूंटी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन व्यवस्थित रूप से किया जाएगा। इस दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करने को लेकर कोविड-19 के सुरक्षा मानक के अनुरूप झंडारोहण करने का निर्देश दिया गया। ताकि झंडारोहण के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए सुरक्षा की एहतियात सुनिश्चित की जा सके। गणतंत्र दिवस के दिन सुबह 6.30 बजे से साइकिल रैली निकाली जाएगी। वहीं, सुबह सात बजे मिश्रा टोली से कचहरी मैदान तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह का आयोजन कचहरी मैदान में होगा।

खूंटी में झंडारोहण के लिए समय निर्धारित

जिला मुख्यालय स्तर पर झंडारोहण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिले में सबसे पहले उपायुक्त आवास पर सुबह 08.30 बजे, कचहरी मैदान में नौ बजे, समाहरणालय में 10.30 बजे, नगर पंचायत में 10.55 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 11.05 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय में 11.15 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 11.30 बजे, पुलिस लाइन में 11.40 बजे झंडारोहण किया जाएगा। इन कार्यालयों को छोड़कर अन्य सभी कार्यालयों में सुबह आठ बजे से पूर्व सभी कार्यालयों में झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। महात्मा गांधी स्मारक धर्मशाला में सुबह सात बजे और भारतीय रेडक्रास सोसाइटी में सुबह 7.50 बजे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा झंडारोहण किया जाएगा। अनुमंडल कार्यालय में आदर्श विद्यालय के नौवीं व दसवीं के छात्राओं द्वारा झंडारोहण के समय राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। उपायुक्त आवास, कचहरी मैदान व समाहरणालय में उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। डीएवी स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय गान में बैंड के साथ भाग लेंगे। पुलिस लाइन में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मुरहू की छात्राओं द्वारा बैंड के साथ भाग लेंगी और कचहरी मैदान में परेड में लोयोला उच्च विद्यालय के बैंड पार्टी सहयोग करेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाजार में प्लास्टिक के झंडों की बिक्री पर रोक रहेगी।

chat bot
आपका साथी