एसपी ने की चेकनाका व पुलिस आवासन की सुविधाओं की जांच

कुंडहित (जामताड़ा) शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशुंमान कुमार ने कुंडहित प्रखंड के तीन चेकनाका तथा पुलिस जवान के आवासन के लिए भवनों का निरीक्षण किया। एसपी कुमार ने कुंडहित थाना क्षेत्र के दुमका जिला से सटे हल्दिडीह चेकनाका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों को गुजरनेवाले वाहनों की जांच ठीक से करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि दो या चार पहिया वाहन की डिक्की खोलकर उसके अंदर बैग आदि को निकालकर पूरी तरह से जांच के उपरांत ही वाहन को छोड़ें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:47 PM (IST)
एसपी ने की चेकनाका व पुलिस आवासन की सुविधाओं की जांच
एसपी ने की चेकनाका व पुलिस आवासन की सुविधाओं की जांच

कुंडहित (जामताड़ा) : शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशुंमान कुमार ने कुंडहित प्रखंड के तीन चेकनाका तथा पुलिस जवान के आवासन के लिए भवनों का निरीक्षण किया। एसपी कुमार ने कुंडहित थाना क्षेत्र के दुमका जिला से सटे हल्दिडीह चेकनाका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों को गुजरनेवाले वाहनों की जांच ठीक से करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि दो या चार पहिया वाहन की डिक्की खोलकर उसके अंदर बैग आदि को निकालकर पूरी तरह से जांच के उपरांत ही वाहन को छोड़ें। वाहन के अंदर किसी तरह अवैध वस्तु या अन्य सामग्री पाए जाने पर स्थानीय अधिकारी को तुरंत जानकारी दें। वहीं चुनाव के दौरान पुलिस जवान के ठहरने के लिए बाबूपुर उच्च विद्यालय, सिहंवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय व भागवत झा आजाद महाविद्यालय का वस्तुस्थिति की जायजा लिया। सभी आवासन केंद्र में पेयजल, बिजली, शौचालय तथा वर्ग कमरा की स्थिति का निरीक्षण किया गया। मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार झा, कुंडहित पुलिस निरीक्षक देवेश कुमार, एएसआइ कमलेश यादव सहित काफी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी