एसडीओ ने सिलाई प्रशिक्षण का किया उद्घाटन

मिहिजाम (जामताड़ा) रेलपार स्थित राजबाड़ी में अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 04:39 PM (IST)
एसडीओ ने सिलाई प्रशिक्षण का किया उद्घाटन
एसडीओ ने सिलाई प्रशिक्षण का किया उद्घाटन

मिहिजाम (जामताड़ा) : रेलपार स्थित राजबाड़ी में अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, झारखंड आजीविका व उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ सुधीर कुमार ने फीता काटकर किया। नाबार्ड के डीडीएम आनंद कुमार मौजूद थे। एसडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि नाबार्ड पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पूरे झारखंड राज्य में स्वयं सहायता समूह-बैंक लिकेज कार्यक्रम को बढ़ावा दे रहा है और उनकी आजीविका के लिए काम कर रहा है। कहा कि महिलाओं को कपड़े सिलाई करने के लिए अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य सराहनीय है।

कहा कि महिला सिलाई का प्रशिक्षण लेकर घरों में खुद का व्यवसाय कर सकती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच स्थायी आजीविका का निर्माण करना है। नाबार्ड के डीडीएम आनंद कुमार ने कहा कि आजीविका निर्माण के माध्यम से गरीबी उन्मूलन इस माइक्रोफाइनेंस के घोषित लक्ष्यों में से एक है। नाबार्ड ने इस आजीविका और उद्यम विकास कार्यक्रम की मंजूरी अभिव्यक्ति फाउंडेशन को दी है। फाउंडेशन की आशा राठौर ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के 90 सदस्यों को श‌र्ट्स, कुर्ता और कुर्ती तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यह एलइडीपी परियोजना आधारित दृष्टिकोण पर तैयार किया गया है जिसमें संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को शामिल किया गया है और स्वयं सहायता समूह सदस्यों के लिए अंत में समाधानों की पेशकश की गई है। मौके पर संचालक हेमंत सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी