पानी बचाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग विधि अपनाएं

दैनिक जागरण की मुहिम सहेज लो एक बूंद को घर-घर तक पहुंचाने को लेकर विद्यालयों में बनी जागरण जल सेनाओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 05:56 PM (IST)
पानी बचाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग विधि अपनाएं
पानी बचाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग विधि अपनाएं

जामताड़ा : दैनिक जागरण की मुहिम सहेज लो एक बूंद को घर-घर तक पहुंचाने को लेकर विद्यालयों में बनी जागरण जल सेनाओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुवार को नाला मध्य विद्यालय व सारसकुंडा मध्य विद्यालयों में जल सैनिकों के बीच निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लेकर जल संरक्षण की तमाम गतिविधियों को चित्रांकन के माध्यम से दर्शाया। वर्षा के पानी को बचाने को लेकर वाटर हार्वेस्टिग विधि अपनाने, सोख्ता का निर्माण आदि गतिविधियों को दर्शाया। आने वाले समय में पानी के लिए लालायित नहीं होना पड़े इसके लिए अभी से ही जल संरक्षण के कार्यों को जागरूकता के साथ समाज में पहुंचाने की जरूरत है। इस अवसर पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विक्रम यादव व नोडल शिक्षक सुब्रत चौधरी ने बच्चों को जल संरक्षण का संदेश गांव घर तक पंहुचाने को लेकर प्रेरित किया। जल के महत्व जीवनकाल के हर पल में जरूरी है। जल है तो जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना बेकार है। आने वाले दिनों में भीषण जल संकट से बचाने के लिए अभी से ही सजग होने की जरूरत बताया। इसके अलावा सारसकुंडा मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक विपद वरण कविराज के नेतृत्व में जल सैनिकों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही समाज तक संदेश पहुंचाने के लिए जागरूक होने को कहा।

chat bot
आपका साथी