सड़क हादसे में एक की मौत, चालक घायल

नारायणपुर/मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर-करमदाहा मुख्य मार्ग पर नारायणपुर बावनबी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 04:58 PM (IST)
सड़क हादसे में एक की मौत, चालक घायल
सड़क हादसे में एक की मौत, चालक घायल

नारायणपुर/मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर-करमदाहा मुख्य मार्ग पर नारायणपुर बावनबीघा के पास शनिवार शाम को एक ऑटो पलट जाने के कारण उसमें सवार हाकीम मियां नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना में जामताड़ा-गिरिडीह मुख्य मार्ग में नारायणपुर थाना क्षेत्र के लालचंडीह गांव के पास तेज गति से आ रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। नतीजतन तीस वर्षीय चालक ¨सटू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। मौत की घटना के बारे में बताया गया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंदाडीह लखनपुर गांव के हाकीम मियां (40) शनिवार को किसी कार्य से जामताडा़ गए थे। शाम को जामताडा़ से नारायणपुर आए और एक ऑटो पर सवार होकर अपने घर चंदाडीह लखनपुर जा रहे थे। बावनबीघा के समीप चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ऑटो पलट गया। जख्मी हालत में हाकीम को बेहतर उपचार के लिए उसी ऑटो से धनबाद ले जाया गया। जहां उपचार के क्रम में उसका दम टूट गया। ऑटो एवं ऑटो चालक दोनों चंदाडीह

लखनपुर गांव का ही है। मृतक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। हाकीम मियां कपडे़ की फेरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा चार बेटिया छोड़ गए हैं। हाकीम की मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पडा़ है। इधर रविवार को लालचंडीह गांव के पास तेज गति से आ रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक ¨सटू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि वाहन डब्लू बी 39 बी 5636 समस्तीपुर से दुर्गापुर धनियां पत्ता लेकर जा रहा थी। इसी दौरान रविवार की अलसुबह ही चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया। वाहन पुल से जा टकराया। ग्रामीणों ने चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। उसे उचित उपचार के लिए दुर्गापुर भेज दिया गया है। सहचालक पप्पू महतो ने बताया कि शनिवार रात्रि गिरिडीह जिले के बेलाटांड़ के पास अपराधियों ने उनलोगों से छिनतई की कोशिश की थी। भागने के क्रम में घटना घटी।

-----------------------------

मृतक के परिजनों को विधायक ने की मदद

फोटो नं. 2

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताडा़) : रविवार को विधायक डॉ. इरफान अंसारी प्रखंड के चंदाडीह लखनपुर पहुंचे तथा नारायणपुर में सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए हाकीम मियां के परिजनों से मिले तथा दस हजार रुपये की सहायता राशि दी। विधायक ने कहा की तय प्रावधान के अनुरूप मृतक के

परिजनों को अन्य सरकारी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। आवास, पेंशन तथा पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाया जाएगा। कहा कि मृतक के बच्चों की पढाई-लिखाई एवं विवाह की पूरी व्यवस्था वे करेंगे। मौके पर मो. मोफीज, सलीम अंसारी, मो. मुस्तफा, गोलक यादव कमल महतो आदि थे।

chat bot
आपका साथी