पुलिस पब्लिक के संबंध को बेहतर बनाएं

जामताड़ा : आपराधिक गतिविधियों पर विराम लगाने व आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 08:35 AM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 08:35 AM (IST)
पुलिस पब्लिक के संबंध को बेहतर बनाएं
पुलिस पब्लिक के संबंध को बेहतर बनाएं

जामताड़ा : आपराधिक गतिविधियों पर विराम लगाने व आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण ¨सह ने थाना प्रभारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की।

एसडीपीओ ने थाना प्रभारी व पुलिस इंस्पेक्टर को लंबित कांडों का खुलासा करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।

आपराधिक गतिविधियों पर विराम लगाने को पुलिस गश्ती व पुलिस पब्लिक संबंध को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। अपराधियों की हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर हो, फरार वारंटियों को सलाखों के पीछे भेजने की व्यवस्था करें।

कहा कि पिछले अगस्त माह में हुई हत्या, लूट, मारपीट समेत अन्य आपराधिक मामले का अनुसंधान को पूरा करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी करें। सभी थाना प्रभारी व पुलिस इंसपेक्टर को साइबर अपराधियों की संपत्ति का ब्योरा संग्रह कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया। कहा कि साइबर अपराधियों के हर गतिविधियों पर पुलिसिया निगाह बनी रहें इस दिशा में गंभीरता बरतें। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, जामताड़ा, नारायणपुर, करमाटांड़ थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ¨सह, अजय कुमार ¨सह, मंगल कुजूर समेत अन्य थाना प्रभारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी