लगातार बारिश होने से अब किसानी होने लगी प्रभावित

नाला (जामताड़ा) गुरुवार को दिन भर बारिश होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सुबह से ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:19 AM (IST)
लगातार बारिश होने से अब किसानी होने लगी प्रभावित
लगातार बारिश होने से अब किसानी होने लगी प्रभावित

नाला (जामताड़ा): गुरुवार को दिन भर बारिश होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सुबह से बारिश होने से लोगों को घर से निकलना काफी मुश्किल हो गया है। खासकर मजदूरी करनेवाले मजदूरों को ज्यादा परेशानी हुई। वे काम पर नहीं निकल पाए। मजदूर वर्ग के लोग दिनभर काम करने के बाद रोजाना इसी आमदनी से अपने परिवार का गुजारा करते हैं। लेकिन बारिश के कारण मजदूर काम नहीं कर पाए। साथ ही राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसानों को धान रोपने में मुश्किल हुई। किसान जीतेन मित्र ने बताया कि धनरोपनी को लेकर खेत तैयार किया गया है। मजदूर के साथ-साथ दर्जन भर महिला मजदूर भी रोपनी के लिए उपस्थित थे। खेत में खाद भी डाला गया है। लेकिन भारी बारिश होने से खेत में जरूरत से काफी ज्यादा पानी रहने से रोपनी प्रभावित रही। खेत में डाले गए खाद भी पानी की बहाव से खेत से बाहर चले गए। करीब एक एकड़ जमीन में धनरोपनी बाधित हो गई। यही हाल अन्य गांवों में किसानों का भी रहा। भारी बारिश से चारों तरफ बहियार के खेत लबालब पानी से भर गए हैं। इससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी