ग‌र्ल्स स्कूल में सीआरपीएफ आवासन व्यवस्था दुरुस्त

जामताड़ा जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर अन्य राज्य व जिले से पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों के आवासन के बिजली पानी शौचालय आदि की प्रस्तावित अस्थायी शिविर में कराने को लेकर जामताड़ा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:56 PM (IST)
ग‌र्ल्स स्कूल में सीआरपीएफ आवासन व्यवस्था दुरुस्त
ग‌र्ल्स स्कूल में सीआरपीएफ आवासन व्यवस्था दुरुस्त

जामताड़ा : जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर अन्य राज्य व जिले से पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों के आवासन के बिजली, पानी, शौचालय आदि की प्रस्तावित अस्थायी शिविर में कराने को लेकर जामताड़ा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवानों का यहां आवासन होगा, इसको लेकर बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि उन लोगों को यहां रहने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बताया की विद्यालय में पेयजल व शौचालय की सुविधा दुरुस्त नहीं थी जिसे दुरुस्त कराया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश स्वर्णकार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी