सीएचसी कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

नारायणपुर (जामताड़ा) : तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से नाराज स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 21 Dec 2017 03:01 AM (IST)
सीएचसी कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
सीएचसी कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

नारायणपुर (जामताड़ा) : तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से नाराज स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्सिग कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के तहत बुधवार से सीएचसी नारायणपुर के कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल हो गए। कर्मचारियों ने श्रमनियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड की ओर से अनुमोदित नियमों का अनुपालन करने, एक से पांच तारीख तक वेतन देने, संविदा शर्त के मुताबिक कार्य लेने आदि मांगों पर पहल किए जाने की मांग विभाग के समक्ष रखी। मांग पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर प्राणेश मिश्र, रंजित मंडल, मो. असलम, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी