स्पर्श अभियान में सहयोगी बनें सहिया

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : स्पर्श अभियान को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र जियाजोरी में सहिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 08:20 PM (IST)
स्पर्श अभियान में सहयोगी बनें सहिया
स्पर्श अभियान में सहयोगी बनें सहिया

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : स्पर्श अभियान को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र जियाजोरी में सहिया की मासिक बैठक पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में हुई। सहिया पुष्पा कुमारी ने बैठक में मौजूद सहिया व महिलाओं को स्पर्श अभियान के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। साथ ही अभियान में सहयोगी बनने को कहा, ताकि इस अभियान का लाभ समाज के जरूरतमंद रोगियो को मिल सके। कहा कि स्पर्श कार्यक्रम को लेकर बराबर उपकेंद्र में पंचायत सहिया की बैठक की जाती है। उपस्थित सहिया को आगामी आठ फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस के उपलक्ष्य पर लक्षित बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने में सहयोग करने को कहा। कहा स्पर्श कार्यक्रम के तहत सहिया गांव गांव में कुष्ठ बीमारी नियंत्रण के प्रति जागरूक करें। मौके पर कुष्ठ बीमारी नियंत्रण को सहिया को शपथ दिलाई गई। बैठक में कलिमा खातून, गीता देवी, खुतेजा बीबी, फूल कुमारी, कमला हेम्ब्रम आदि सहिया उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी