आसनसोल-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

जामताड़ा 12361-12362 आसनसोल-सीएसटीएम (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) एक्सप्रेस ने उत्कृष्ट रेक के साथ अपनी यात्रा शुरू की। आसनसोल अपर मंडल रेलप्रबंधक आरके बरनवाल ने रविवार को ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उत्कृष्ट रेक को पूर्व रेलवे के आसनसोल कोचिग डिपो में पुराने कोचों के नवीनीकरण करके विकसित किया गया है। उत्कृष्ट रेक में सभी कोच में यात्रियों के हित में प्रीमियम लुक और बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 06:45 PM (IST)
आसनसोल-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
आसनसोल-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

जामताड़ा : 12361-12362 आसनसोल-सीएसटीएम (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) एक्सप्रेस ने उत्कृष्ट रेक के साथ अपनी यात्रा शुरू की। आसनसोल अपर मंडल रेलप्रबंधक आरके बरनवाल ने रविवार को ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उत्कृष्ट रेक को पूर्व रेलवे के आसनसोल कोचिग डिपो में पुराने कोचों के नवीनीकरण करके विकसित किया गया है। उत्कृष्ट रेक में सभी कोच में यात्रियों के हित में प्रीमियम लुक और बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई है।

---हर बोगी में गंध मुक्त शौचालय : एडीआरएम बरनवाल ने अपने संबोधन में बॉयोटॉयलेट की व्यवस्था के साथ इस उत्कृष्ट रेक की अनूठी विशेषताओं की जानकारी दी। बताया कि इसमें शौचालय के अंदर दोहरी प्रवाह फ्लशिग वाल्व प्रदान किया गया है ताकि टॉयलेट को क्लियर करने के लिए अधिक पानी प्रवाहित हो सके। यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय में पीवीसी नल और सोप डिस्पेंसर लगाए गए हैं। वॉश बेसिन को बेहतर हाइजीन के लिए पॉलिश किया गया है। सभी डिब्बों में वेंटरी सिस्टम को फीट किया गया है ताकि सभी डिब्बे में शौचालय पूरी तरह से गंध मुक्त हो

---सभी कोच में मोबाइल चार्जिग की सुविधा व सूचना बोर्ड : एडीआरएम के मुताबिक सभी कोचों में मोबाइल चार्जिग प्वाइंट, ब्रेल साइनेज के साथ सीट नंबर और सूचनात्मक बोर्ड उपलब्ध कराए गए हैं। सभी कोच के भीतर सीटों के किनारे गलियारे के क्षेत्र में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, पर्यावरण के अनुकूल पेंटिग और सौंदर्य लुक के लिए विनाइल रैपिग, आसनसोल मंडल के हेरिटेज थीम पर आधारित चित्र और फायर एक्सटिग्विशर (अग्नि शामक) प्रदान किए गए हैं। बेहतर सफाई और यात्रियों में जागरूकता के लिए बच्चों की तस्करी पर रोक संबंधी पोस्टर तथा गंदगी नहीं फैलाने संबंधी स्टिकर लगाए गए गए हैं। क्यूआर आधारित सफाई ऐप कार्यान्वित किया गया है ताकि यात्रीगण यात्रा के दौरान लिनेन, सफाई, पानी आदि के बारे में अपने विभिन्न प्रकार के अनुरोध को प्रस्तुत करने में सक्षम हो सके और अपनी प्रतिक्रिया (फीडबैक) दे सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस विश्वजीत समेत अधिकारी, वरिष्ठ पर्यवेक्षक व बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी