पांच केंद्रों पर 178 कर्मियों को लगा कोरोना टीका

16 जनवरी से अब तक सूचीबद्ध 1810 कर्मियों में से 939 कर्मियों को कोरोना टीका लग चुका है। सदर अस्पताल में शुक्रवार को 17 कर्मियों को टीका देना था जिसमें से 11 कर्मियों उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 07:15 PM (IST)
पांच केंद्रों पर 178 कर्मियों को लगा कोरोना टीका
पांच केंद्रों पर 178 कर्मियों को लगा कोरोना टीका

जामताड़ा : शुक्रवार को पांच टीकाकरण केंद्र सदर अस्पताल जामताड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, नाला, कुंडहित, फतेहपुर में 178 सूचीबद्ध कर्मियों को टीका लगाया गया। इनमें चिकित्सक भी शामिल थे। 16 जनवरी से अब तक सूचीबद्ध 1810 कर्मियों में से 939 कर्मियों को कोरोना टीका लग चुका है। सदर अस्पताल में शुक्रवार को 17 कर्मियों को टीका देना था जिसमें से 11 कर्मियों उपस्थित हुए।

नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को कोरोना रोधी टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को किया गया। नारायणपुर में 33 व नाला में 54 कर्मियों को वैक्सीन दी गई। सभी केंद्रों में कुल 178 कर्मियों को टीका लगाया गया। सिविल सर्जन डॉ. आशा एक्का ने बताया सूचीबद्ध कर्मियों को दूरभाष पर टीका लेने को प्रेरित किया जा रहा है इसके बाद भी कर्मियों की उपस्थिति कम हो रही है । प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को कर्मियों को सूचना देने तथा टीका लगवाने की जिम्मेदारी दी गई है।

28 दिन बाद दूसरा टीका लगाना आवश्यक : नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरोना रोधी टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को किया गया। नारायणपुर में 33 कर्मियों को वैक्सीन दी गई। नारायणपुर में वैक्सीनेशन का कार्य सफलता पूर्वक हुआ। बुधवार से यहां टीकाकरण का कार्य आरंभ हुआ था। बुधवार को 55 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। वहीं शुक्रवार को 33 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। टीकाकरण पोर्टल ठीक से नहीं चलने के कारण परेशानी हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर को 900 कोविड-19 का टीका मिला है। इसमें 450 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाना है। प्रथम टीका लगने के बाद 28 दिनों के बाद दूसरी बार फिर टीका लगवाना आवश्यक है। इस अवसर पर सीएससी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केदार महतो, डॉ. अर्पिता बेरा, महेश प्रसाद सिंह, प्रफुल्ल कुमार रवानी, खुशबू चौधरी आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। नाला में 54 कर्मी व चिकित्सकों को मिला टीका : नाला सीएचसी परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नदिया नंद मंडल के नेतृत्व में चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। कुल 54 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई। इस अवसर पर डॉ. देवानंद प्रकाश, डॉ. राम कृष्ण बाबू एवं डॉ. विद्युत पंडित ने भी टीका लगवाया। मिहिजाम में वार्ड ब्वॉय बाबू राम को दी गई पहली वैक्सीन : मिहिजाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार से कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। 100 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया। हालांकि पहले दिन 52 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सीके शाही ने केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान जिला वैक्सीनेशन कोल्डचेन प्रबंधक अमितेश आनंद ने बताया कि वैक्सीनेटर के लिए एएनएम स्थर दास को लगाया गया है। बताया कि मिहिजाम क्षेत्र में सबसे पहली वैक्सीन द होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल के वार्ड ब्वॉय बाबू राम को लगाया गया। टीका लगाने के बाद आधा घंटा निगरानी में रखा जा रहा है। इस मौके पर फार्मासिस्ट पंकज कुमार, पवन कुमार, अमित शर्मा, आपरेटर सुमित सजल, सहिया साथी पुष्पा देवी आदि स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी