चुनाव को स्वास्थ्य महकमा तैयार

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 09:03 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 09:03 PM (IST)
चुनाव को स्वास्थ्य महकमा तैयार

जामताड़ा : चुनाव के दिन सभी क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 24 अप्रैल को जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चिकित्सक दलों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय और जिले के नौ चिह्नित प्रमुख स्थानों पर चिकित्सक के अलावा दवा एवं इलाज से संबधित संसाधनयुक्त एंबुलेंस भी तैयार रखने की पूर्ण तैयारी कर ली गयी है।

टीम में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहेंगे। सिविल सर्जन डॉ. बीके साहा ने बताया कि सभी क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर इलाज की व्यवस्था के लिए सभी प्रकार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र को भी मतदान के दिन सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी