ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया दो किलोमीटर सिंचाई नाला बनाया Saraikela News

ठेकेदार ने सिंचाई नहर का काम अधूरा छोड़ा तो ग्रामीणों ने श्रमदान कर भोया से बादेया तक दो किलोमीटर लंबा सिंचाई नाला बनाया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 10:00 AM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया  दो किलोमीटर सिंचाई नाला बनाया Saraikela News
ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया दो किलोमीटर सिंचाई नाला बनाया Saraikela News

सरायकेला, जासं। कोल्‍हान प्रमंडल के सरायकेला-खरसावां जिले के  खूंटपानी प्रखंड के भोया गांव तक अधूरे पड़े नहर का बादिया गांव के ग्राम मुण्डा झण्डा हाईबुरू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भोया से आगे दो किलोमीटर बादिया गांव तक श्रमदान कर नाला का निर्माण किया है। इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर जेसीबी मशीन भी लगायी थी।

रोरो नदी से निकलने वाले नहर का निर्माण कार्य भोया गांव होते हुए बादिया गांव तक निविदा एवं एकरारनामा के अनुसार करना था। लेकिन सिंचाई विभाग का ठेकेदार भोया तक निर्माण करने के बाद भाग गया। नहर कार्य को पूरा करने को लेकर ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा, पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम के सांसद व स्थानीय विधायक दशरथ गागराई को एक पत्र भी लिखा गया । खूंटपानी प्रखंड में अनावृष्टि के कारण फसलों का नुकसान होने लगा है। जिससे देखते हुए झंडा हाईबुरू के नेतृत्व में भोया से लेकर बादिया गांव तक श्रमदान कर दो किलोमीटर तक नाला का निर्माण किया गया है, ताकि फसल को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। श्रमदान करने वालों में डुजु बांसिंह, माजी बांसिह, लाला बासिंह, बसंत बासिंह, तरी कान्डेबुरू, रामराय बांसिंह, सीनाराम बासिंह, चिंतामणि बासिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी