ग्रामीण एसपी से मिला सप्लायर एकता मंच

लोकल सप्लायर एकता मंच का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुसाबनी थाने में ग्रा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 02:46 AM (IST)
ग्रामीण एसपी से मिला सप्लायर एकता मंच
ग्रामीण एसपी से मिला सप्लायर एकता मंच

संवाद सूत्र, मुसाबनी : लोकल सप्लायर एकता मंच का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुसाबनी थाने में ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार, डीएसपी अजीत कुमार विमल से मिलकर आइआरएल अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके गिरफ्तारी की मांग की। मंच के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, महासचिव के साहुल हामिद व शिबू भकत ने ग्रामीण एसपी को बताया कि आइआरएल कंपनी यहां के स्थानीय सप्लायरों का लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि लेकर फरार है। इसकी वजह से सप्लायरो के समक्ष आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गई है। सप्लायरों द्वारा विगत दिनों आइआरएल के अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई के लिए मुसाबनी थाने में लिखित आवेदन दिया गया था। लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण एसपी ने सप्लायर को बताया कि सभी पर केस दर्ज हो गया है और जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने सप्लायरों को बताया कि उनकी बात कंपनी के एमडी अरविंद मिश्रा और प्रभात दुबे से हुई है। इस माह के अंत तक एडमिनिस्ट्रेटर इस मामले को सुलझाने के लिए यहां आएंगे। उन्हीं का इंतजार हो रहा है। यदि वह नहीं आए तो जिन- जिन अधिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु की जाएगी।

chat bot
आपका साथी