रेलवे पार्किग को बना दिया ऑटो स्टैंड

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रेलवे पार्किग को ठेकेदार ने आटो स्टैंड बना दिया है। इस पार्किग मे

By Edited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 08:58 PM (IST)
रेलवे पार्किग को बना दिया ऑटो स्टैंड
रेलवे पार्किग को बना दिया ऑटो स्टैंड
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रेलवे पार्किग को ठेकेदार ने आटो स्टैंड बना दिया है। इस पार्किग में प्रतिदिन सुबह से लेकर रात कर दर्जनों आटो खड़े रहते हैं। नियम के अनुसार यहां आटो स्टैंड बना कर नहीं रखना है। यह सब रेलवे अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहा है और वे चुप्पी साधे हुए हैं। टाटानगर स्टेशन से पार्किग के रास्ते मुख्य सड़क पर जाने वाले रास्ते पर आटो चालक का जमावड़ा रहता है या फिर पार्किग के कर्मचारी कुर्सी लगाकर बैठे रहते हैं। यहां खुले आम नशेबाजी भी होती है। ऐसे में कोई महिला यात्री इस रास्ते से मुख्य सड़क तक नहीं जाना चाहती। ऐसा सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इससे पार्किंग के आसपास का क्षेत्र भी ठेकेदार के अंडर में आ गया। जहां से वह अवैध रूप से मनमानी वसूली कर रहा है। इसी आटो स्टैंड के चालक युवतियों से करते हैं अश्लील हरकत : रात में हावड़ा व अन्य स्थानों से आने वाली अकेली युवतियों को पार्किग स्टैंड में खड़े आटो चालक आटो में बैठा कर ले जाते हैं और उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं ऐसे कई मामले उजागर हुए हैं जिसमें आटो चालकों की गिरफ्तारी भी हुई है। इन घटनाओं से कलंकित है रेलवे पार्किग : - 29 जुलाई 2017 को बारीडीह निवासी संजीव कुमार ने समसुल अर्शी के खिलाफ मारपीट गाली गलौज व चोरी के आरोप में रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। -11 जून 2017 को शंकोसाई निवासी सुंगधा मिश्रा ने मारपीट गाली गलौज व चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्रेमनगर निवासी रंजन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। -13 सितंबर 2017 को शास्त्रीनगर निवासी आलोक कुमार भगत ने कबीर कुरैशी, नीरज कुमार दुबे, आरिफ अली के खिलाफ दंगा कर छेड़खानी व चोरी कर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। -13 सितंबर 2017 को बागबेड़ा निवासी नीरज कुमार दुबे ने आलोक कुमार भगत व मनोज भगत के खिलाफ दंगा करने व गोली चलाते हुए हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। -18 दिसंबर 2017 को बर्मामाइंस निवासी दीपक कुमार ने 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें अनुसंधान अब तक जारी है।
chat bot
आपका साथी