PPL में आज स्टील सिटी वॉरियर्स व आदित्यपुर सीएमकेएस के बीच भिड़ंत

आईसीएमआर की संशोधित गाइडलाइंस के बाद पीपीएल में मंगलवार से ही जरूरी बदलाव लागू कर दिए गए। प्लाज़्मा जुटाने के अभियान को फ़िलहाल होल्ड पर रखा गया है वहीं रक्तदान कर चौका लगाने की प्रतिस्पर्धा जारी है। पीपीएल अब पीपल प्रीमियर लीग के नाम से आयोजित होगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 02:00 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 02:00 PM (IST)
PPL में आज स्टील सिटी वॉरियर्स व आदित्यपुर सीएमकेएस के बीच भिड़ंत
पीपीएल अब पीपल प्रीमियर लीग" के नाम से आयोजित होगी।

जमशेदपुर, जासं। आईसीएमआर की संशोधित गाइडलाइंस के बाद पीपीएल में मंगलवार से ही जरूरी बदलाव लागू कर दिए गए। 'प्लाज़्मा' जुटाने के अभियान को फ़िलहाल होल्ड पर रखा गया है, वहीं रक्तदान कर चौका लगाने की प्रतिस्पर्धा जारी है। पीपीएल अब पीपल प्रीमियर लीग" के नाम से आयोजित होगी।

मंगलवार से ही सारे बदलाव प्रभावी करते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक में पीपीएल का आयोजन हुआ। इस दौरान मानगो टाइगर्स और एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स की टीमों के मध्य दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। मानगो टाइगर्स के मेंटर राज मिश्रा के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। पीपल प्लाज़्मा लीग में अबतक मानगो टाइगर्स के टीम के कप्तान को लेकर सस्पेंस टूटा। मानगो टाइगर्स लीग की पहली ऐसी टीम है जिसने महिला कप्तान को रक्तदान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। कॉलेज स्टूडेंट प्रीति भट्टाचार्जी उक्त टीम की कप्तान हैं। वहीं टीम की आॅनर पूजा अग्रवाल नामक युवती है। कोच बंटी गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एकतरफा मुकाबले में एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स की टीम को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया।

मानगो टाइगर्स ने 124 रन जुटाए

मानगो टाइगर्स ने 31 यूनिट रक्त संग्रहित करवाकर 124 रन जुटाए। वहीं जवाब में एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स के कप्तान कौशिक स्वैन मात्र 12 रन ही जुटा सके। हालांकि टीम का कुल स्कोर 20 रन है। आज बुधवार को पीपल प्रीमियर लीग के तहत स्टील सिटी वॉरियर्स और आदित्यपुर सीएमकेएस की टीमों में भिड़ंत हो रही है। मंगलवार को संपन्न रक्तदान मुकाबले में नम्या फाउंडेशन की ओर से अंकित आनंद, पूर्णन्दू शेखर पात्रा, निखिल शारदा, इंदरजीत सिंह, गौरव कुशवाहा सहित दोनों टीमों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी