छह माह से बिस्तर पर पड़े सबर युवक का एमजीएम में होगा इलाज

प्रखंड के चालुनिया पंचायत अंतर्गत केंदाडांगरी गांव में करीब 6 माह से बिस्तर पर पड़े विलुप्त प्राय आदिम जनजाति के सबर युवक का इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में होगा। सोमवार को स्थानीय विधायक समीर महंती ने केंदाडांगरी का दौरा कर गंभीर रूप से बीमार मनसा सबर का हालचाल जाना। इस दौरान विधायक को पता चला कि मानसा सबर छह-सात महीने से अज्ञात बीमारी से पीड़ित होकर बिस्तर पर पड़ा हुआ है गरीबी एवं अज्ञानता के कारण परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने के बजाय जड़ी बूटी से इलाज करा रहे हैं। लिहाजा उसकी स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:10 AM (IST)
छह माह से बिस्तर पर पड़े सबर युवक का एमजीएम में होगा इलाज
छह माह से बिस्तर पर पड़े सबर युवक का एमजीएम में होगा इलाज

संवाद सूत्र, चाकुलिया: प्रखंड के चालुनिया पंचायत अंतर्गत केंदाडांगरी गांव में करीब 6 माह से बिस्तर पर पड़े विलुप्त प्राय आदिम जनजाति के सबर युवक का इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में होगा। सोमवार को स्थानीय विधायक समीर महंती ने केंदाडांगरी का दौरा कर गंभीर रूप से बीमार मनसा सबर का हालचाल जाना। इस दौरान विधायक को पता चला कि मानसा सबर छह-सात महीने से अज्ञात बीमारी से पीड़ित होकर बिस्तर पर पड़ा हुआ है गरीबी एवं अज्ञानता के कारण परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने के बजाय जड़ी बूटी से इलाज करा रहे हैं। लिहाजा उसकी स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है। विधायक ने तत्काल इलाज हेतु चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू से बात की। इसके बाद उन्होंने जिला के उपायुक्त सूरज कुमार एवं सिविल सर्जन से बात कर सबर युवक के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का आग्रह किया। सिविल सर्जन ने विधायक को आश्वस्त किया कि बीमार सबर युवक को एमजीएम अस्पताल लाकर इलाज किया जाएगा। मौके पर विधायक के साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साहबराम मांडी, धनंजय करुणामय, बापी मैती, रामकृष्ण महापात्र, निर्मल महतो, सुनील हेंब्रम, बबलू मुर्मू, गोविद हेंब्रम, बप्पा मैती, विमल नायक, अमल गोप, करण हांसदा, मिथुन कर आदि उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारी द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंगम मेले का आयोजन : ब्रह्माकुमारीज बहरागोड़ा द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंगम मेले के चौथे दिन सोमवार को सुबह महाआरती में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए। उन्होंने महाआरती की। ब्रह्माकुमारीज बहनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए। डॉ. गोस्वामी ने कहा सोमनाथ से महाकाबेश्वर से नागेश्वर तक महादेव के महादर्शन कर सभी भक्तजन बहुत दिव्य अनुभव किए। सृष्टि रंग मंच एक नाटक के रूप में है हम सब इसमें कलाकार है परत्मा शिव इसके निर्माता है, जब यह सृष्टि चक्र अपने अंत काल में पहुंच जाता है तब परत्मा शिव का दिव्य अवतरण होता है। इस कार्यक्रम में काफी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज के अंजू दीदी, सरिता दीदी, रंजीत कुमार ,रूबी दीदी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी