शहर में रिलीज न होने देंगे फिल्म पद्मावत : करणी सेना

जमशेदपुर : सेंसर बोर्ड से पद्मावती फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत के नाम से पास किए जाने के बाद र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 07:44 PM (IST)
शहर में रिलीज न होने देंगे फिल्म पद्मावत : करणी सेना
शहर में रिलीज न होने देंगे फिल्म पद्मावत : करणी सेना

जमशेदपुर : सेंसर बोर्ड से पद्मावती फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत के नाम से पास किए जाने के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में आक्रोश है। राजपूत करणी सेना के कोल्हान अध्यक्ष विनय सिंह ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चेतावनी दी कि अगर शहर के सिनेमाघरों में फिल्म लगती है तो इसका परिणाम गंभीर होगा। उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो इसका जमकर विरोध किया जाएगा। राजपूत समाज ही नहीं पूरा ¨हदू समाज एक होकर किसी भी हाल में फिल्म को सिनेमाघरों में चलने नहीं देगा। सेंसर बोर्ड से 25 जनवरी को फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिलने के बाद राजपूत करणी सेना मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर पत्र के माध्यम से अन्य राज्यों की तरह झारखंड राज्य में भी इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की माग करेगी, ताकि समाज के लोगों के स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे। विनय सिंह ने कहा कि इतिहास कोई मनोरंजन का विषय नहीं कि इसे फिल्मो में जैसा चाहे वैसा दिखाया जाए। पत्रकार वार्ता में हरि सिंह, लवकेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, राणा प्रताप सिंह,अमित सिंह,नीरज सिंह, रणधीर सिंह, मनोज सिंह, विकास सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी