Indian Railway News Update, IRCTC : टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें चल रही है विलंब से, ये रही पूरी जानकारी

IRCT Indian Railway News Update. हावडा-मुंबई और पुरी-नई दिल्ली मार्ग पर टाटानगर सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां से कोविड 19 के कारण 22 जोड़ियां ट्रेन की आवाजाही होती है। शुक्रवार को कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 12:01 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 03:04 PM (IST)
Indian Railway News Update, IRCTC : टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें चल रही है विलंब से, ये रही पूरी जानकारी
टाटानगर स्‍टेशन से होकर गुजरनेवाली कई ट्रेनें चल रही देर से।

जमशेदपुर, जासं। हावडा-मुंबई और पुरी-नई दिल्ली मार्ग पर टाटानगर सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां से कोविड 19 के कारण 22 जोड़ियां ट्रेन की आवाजाही होती है। शुक्रवार को कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है। इसमें अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली ट्रेन का टाटानगर स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय सुबह नौ बजकर 20 मिनट है और यह ट्रेन 10 मिनट विलंब से नौ बजकर 30 मिनट पर पहुंची।

वहीं नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 02824 भुवनेश्वर कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से चार घंटे 18 मिनट विलंब से चल रही है। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर है और यह ट्रेन अब दोपहर दो बजकर 58 मिनट पर आने की संभावना है। वहीं, भुवनेश्वर से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 02823 ट्रेन भी तीन मिनट विलंब से चल रही है। यह ट्रेन दोपहर अब तीन बजकर मिनट के बजाए तीन बजकर 58 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी।

दानापुर एक्‍सप्रेस भी लेट

इसके अलावे दानापुर से चलकर टाटानगर पहुंचने वाली 08184 टाटानगर सुपर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 18 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम पांच बजकर 15 मिनट के बजाए पांच बजकर 33 मिनट पर प्लेटफार्म संख्या एक पर आने की संभावना है। वहीं, दुर्ग से चलकर टाटानगर होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल को जाने वाली 03287 साउथ बिहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 16 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 15 मिनट के बजाए छह बजकर 31 मिनट पर आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी