Jharkhand Assembly Election 2019 : ईचागढ़ को छोड़ कोल्‍हान में मतदान दूसरे चरण में सात दिसंबर को Jamshedpur News

Jharkhand Assembly Election 2019.झारखंड विधानसभा चुनाव कार्यकम के तहत कोल्‍हान की विधानसभा सीटों के लिए ईचागढ़ को छोड़ अन्‍य सीटों पर दूसरे चरण में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 11:14 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : ईचागढ़ को छोड़ कोल्‍हान में मतदान दूसरे चरण में सात दिसंबर को Jamshedpur News
Jharkhand Assembly Election 2019 : ईचागढ़ को छोड़ कोल्‍हान में मतदान दूसरे चरण में सात दिसंबर को Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड विधानसभा चुनाव कार्यकम के तहत कोल्‍हान की विधानसभा सीटों के लिए ईचागढ़ को छोड़ अन्‍य सीटों पर दूसरे चरण में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है।

यानि दूसरे चरण में सात दिसंबर को कोल्‍हान की विस सीटों सहित कुछ अन्‍य सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं ईचागढ़ विधानसभा सीट के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा। वोटिंग का तीसरा चरण 12 दिसंबर को है।  

दूसरे चरण में इन सीटों के लिए पड़ेंगे वोट

विस चुनाव के दूसरे चरण में सात दिसंबर को कुल 20 सीटों के लिए मतदान होगा। इन  20 विधानसभा सीटों में कोल्‍हान के बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां  (एसटी) के अलावा  तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी) विस क्षेत्र शामिल हैं।  

पिछले चुनाव में कोल्‍हान के सीटों पर इनकी हुई थी जीत  

बहरागोड़ा कुणाल षाड़ंगी झामुमो

घाटशिला (एसटी) लक्ष्‍मण टुडू भाजपा

पोटका (एसटी) मेनका सरदार भाजपा

जुगसलाई (एससी) रामचंद्र सहिस आजसू

जमशेदपुर पूर्वी रघुवर दास भाजपा

जमशेदपुर पश्चिमी सरयू राय भाजपा

ईचागढ़ साधुचरण महतो भाजपा

सरायकेला (एसटी) चंपाई सोरेन झामुमो

चाईबासा (एसटी) दीपक बिरूवा झामुमो

मझगांव (एसटी) निरल पूर्ती झामुमो 

जगन्नाथपुर (एसटी) गीता कोड़ा जभासपा 

मनोहरपुर (एसटी) जोबा माझी झामुमो 

चक्रधरपुर (एसटी) शशिभूषण सामड झामुमो

खरसावां  (एसटी) दशरथ गागराई झामुमो।  

तीसरा चरण :12 दिसंबर को ईचागढ़ सहित 17 विधानसभा सीटों के लिए होगा चुनाव

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी)। 

chat bot
आपका साथी