Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur: नक्सल प्रभावित जोड़सा गांव का आदिवासी छात्र बना विश्वविद्यालय टॉपर, मजदूर मां-बाप का नाम किया रौशन

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 11:08 AM (IST)

    Jamshedpur पटमदा के नक्सल प्रभावित जोड़सा के टोला बिरखाम निवासी पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के छात्र कृष्णपद सोरेन ने मैथ्स ऑनर्स में 86.6 प्रतिशत अंक के ...और पढ़ें

    Hero Image
    नक्सल प्रभावित गांव के छात्र कृष्णपद सोरेन ने कोल्हान विश्वविद्यालय में टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।

    जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर स्थित पटमदा के नक्सल प्रभावित जोड़सा के टोला बिरखाम निवासी पटमदा डिग्री कॉलेज, जाल्ला के छात्र कृष्णपद सोरेन ने मैथ्स ऑनर्स में 86.6 प्रतिशत अंक के साथ कोल्हान विश्वविद्यालय में टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। इसके साथ ही इस कॉलेज के अन्य 9 छात्रों ने मैथ्स विषय पर डिस्टिंक्शन मार्क लाकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। नैक से बी ग्रेड प्राप्त पटमदा डिग्री कॉलेज के इस शानदार प्रदर्शन से शिक्षा जगत में खुशी का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन क्लास से मिली मदद

    आदिवासी एवं गरीब परिवार से आने वाले छात्र कृष्णपद सोरेन बताते हैं कि कोरोना काल की वजह से नियमित क्लास भी नहीं हो पाई। लेकिन मैथ्स टीचर डॉ तरुण कुमार महतो के ऑनलाइन क्लास के माध्यम से नियमित पढ़ाई जारी रहने से कोर्स पूरा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और वे बेहतर तैयारी के साथ परीक्षा में बैठे थे। वह बताते हैं कि तीन भाइयों में वह बड़े हैं। मझला भाई बलराम सोरेन कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर में इंटर की पढ़ाई कर रहा है जबकि छोटा भाई गौरांग सोरेन अमर ज्योति स्कूल तामोलिया में नौवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है।

    पढ़ाई के लिए माता-पिता करते हैं मजदूरी

    कृष्णपद के मुताबिक तीन भाइयों की पढ़ाई के लिए ही उसके माता-पिता तामोलिया में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते हैं। पिता मोतीलाल सोरेन गार्डेनिंग का काम करते हैं, जहां 11 हजार रुपये वेतन मिलता है। जबकि माता ब्रह्मानंद अस्पताल में सफाईकर्मी हैं, जहां 8 हजार रुपये मिलता है। वह बताते हैं कि दोनों के द्वारा जो भी आय होती है पूरा खर्च हो जाती है और गांव के पीडीएस डीलर से मिलने वाला राशन प्रतिमाह उठाकर ले जाते हैं। हालांकि, उन्होंने अधिकतर समय गांव के घर में रहकर ही पढ़ाई की है। इससे पूर्व मैट्रिक तक की पढ़ाई रामकृष्ण स्कूल साकची से पूरी की जिसमें 88 प्रतिशत अंक हासिल किये थे।

    राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आकांक्षा में चयनित होने पर इंटर की पढ़ाई रांची के गर्ल्स हाई स्कूल बरियातू से की। उसमें अपेक्षाकृत कम यानी 64 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। वह आगे एमएससी की पढ़ाई के बाद बीएड करना चाहता है और टीचिंग लाइन में जाना चाहता है। कहते हैं कि शिक्षक बनकर अन्य छात्रों को भी शिक्षित करने के साथ-साथ समाज को सही दिशा दिखाने का काम करेंगे। कृष्णपद की सफलता पर पटमदा डिग्री कॉलेज के शिक्षक डॉ तरुण कुमार महतो ने बधाई देते हुए कहा कि वह काफी मेधावी छात्र हैं।

    पढ़ाई के लिए की जाएगी हर संभव मदद: कॉलेज सचिव

    कॉलेज के ही छात्र काटिन बाजार निवासी हरिहर षाड़ंगी ने 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इसके साथ ही सत्र 2019-22 के कुल 10 छात्रों ने डिस्टिंक्शन अंक हासिल किये हैं, जबकि एक छात्र सिर्फ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है। कॉलेज के सचिव चंद्रशेखर टुडू ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उसकी आगे की पढ़ाई में हरसंभव मदद की जाएगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा ने कृष्णपद सोरेन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।