जागृति यात्रा का घाटशिला में भव्य स्वागत

संवाद सहयोगी, घाटशिला : गुरुनानक देव जी की 350वीं जयंती के उपलक्ष्य पर निकली जाग़ृति यात्रा घाटशिला

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 02:49 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 02:49 AM (IST)
जागृति यात्रा का घाटशिला में भव्य स्वागत

संवाद सहयोगी, घाटशिला : गुरुनानक देव जी की 350वीं जयंती के उपलक्ष्य पर निकली जाग़ृति यात्रा घाटशिला पहुंचने पर मउभंडार गुरुद्वारा कमेटी व सिख समुदाय के लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बंगाल से एनएच 33 से जागृति यात्रा फूलडुंगरी चौक पहुंचने पर सिख समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत करते हुए मउभंडार गुरुद्वारा लाया गया। जहां दर्शन के लोगों सिख समुदाय व अन्य लोगों की हुजूम उमड़ी। जागृति यात्रा में शस्त्रों की प्रदर्शनी भी रखी गई थी जिसका लोगों ने दर्शन किया। वहीं मउभंडार गुरुद्वारा परिसर में लंगर का आयोजन किया गया। बता दें कि आगामी 14 नवंबर को गुरुनानक देव जी की 350वीं जयंती के उपलक्ष्य पर पटना तख्त श्री हरिमंदिर साहिब से जागृति यात्रा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागृति यात्रा बिहार बंगाल व झारखंड होते हुए वापस पटना साहेब पहुंचेगी। यह जागृति यात्रा चैयरमेन सरदार शैलेन्द्र ¨सह के नेतृत्व में बंगाल से घाटशिला पहुंची। मउभंडार गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरभजन ¨सह व कमेटी के सदस्यों के द्वारा सरदार शैलेन्द्र ¨सह का स्वागत किया गया। मउभंडार गुरुद्वारा में भव्य स्वागत के बाद जागृति यात्रा को जमशेदपुर के लिए रवाना कर दिया गया। स्वागत के अवसर पर परमजीत ¨सह, जितेंद्र ¨सह धारीवाल, त्रिलोचन ¨सह, मनोहर ¨सह, बलवीर ¨सह, इकबाल ¨सह, गुरुवचन ¨सह,राम ¨सह, कुलदीप ¨सह समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी