Coronavirus : बाजारों में उमड़ रही भारी भीड़, दुर्गापूजा व दीपावली के बाद क्या होगा, चिंतित है विभाग

बीते छह दिन का आंकड़ा देखा जाए तो शहर में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। बीते छह दिन में कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं जो चिंता का विषय है। सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 04:46 PM (IST)
Coronavirus : बाजारों में उमड़ रही भारी भीड़, दुर्गापूजा व दीपावली के बाद क्या होगा, चिंतित है विभाग
लापरवाही बरती गई तो फिर कोरोना संक्रमण फैलने से कोई रोक नहीं सकता है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। अभी दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर्व आने वाला है। तीनों पर्व में खूब भीड़ उमड़ती है, जिसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। पदाधिकारियों का कहना है कि अगर इस दौरान संक्रमण बढ़ा तो फिर तीसरी लहर आने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं, अगर यह समय ठीक-ठाक से पार हो गया तो फिर तीसरी लहर की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। ऐसे में आने वाला समय काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। इसे लेकर विभाग चिंतित है।

क्या पता आगे क्या होगा, यह सवाल सबकी जुबान पर है। इससे पूर्व दैनिक जागरण की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया तो हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। वह चाहे मॉल हो या फिर बाजार। यहां तक की बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित मेला में भी लोग बिना मास्क के नजर आएं, जो चर्चा का विषय बना रहा। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह की लापरवाही बरती गई तो फिर कोरोना संक्रमण फैलने से कोई रोक नहीं सकता है।

छह दिन में कोरोना के 30 नए मरीज मिले

बीते छह दिन का आंकड़ा देखा जाए तो शहर में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। बीते छह दिन में कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं, जो चिंता का विषय है। सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है। सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। भीड़-भाड़ से बचने की जरूरत है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी