CoronaVirus Update : सरकारी आदेश के बावजूद खुले सरायकेला जिले के सरकारी स्‍कूल

CoronaVirus Update. सरकार के आदेश का अनुपालन कोल्‍हान प्रमंडल के सरायकेला-खरसावां जिले में नहीं हो पाया। मंगलवार को सरायकेला -खरसावां जिले के सभी सरकारी स्‍कूल खुले हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 09:24 AM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 09:24 AM (IST)
CoronaVirus Update :  सरकारी आदेश के बावजूद खुले सरायकेला जिले के सरकारी स्‍कूल
CoronaVirus Update : सरकारी आदेश के बावजूद खुले सरायकेला जिले के सरकारी स्‍कूल

जमशेदपुर/सरायकेला, जेएनएन। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस की वजह से राज्‍य सरकार ने सभी सरकारी स्‍कूलों को 14 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस आदेश का अनुपालन कोल्‍हान प्रमंडल के सरायकेला-खरसावां जिले में नहीं हो पाया। मंगलवार को सरायकेला -खरसावां जिले के सभी सरकारी स्‍कूल खुले हैं।   

सरायकेला शहर के उडि़या मध्‍य विद्यालय, राजकीय कन्‍या उच्‍च विद्यालय, एनआर उच्‍च विद्यालय, बालक मध्‍य विद्यालय के साथ ही राजनगर और खरसावां प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में रोजाना की तरह विद्यार्थी और शिक्ष-शिक्षिकाएं पहुंचे और प्रार्थना सभा के बाद कक्षाएं लगी। सरायकेला इस बाबत पूछने पर एक  स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि उनको स्कूल बंद करने की जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से कोई सूचना नहीं मिली है , इसलिए स्कूल को खोला गया है।

आज जारी होगा बंदी का आदेश

इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक प्रबला खेस से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सोमवार को वह विभागीय कार्यों की वजह से  रांची में थी इसलिए आदेश  नहीं निकाल पाया। स्‍कूलों को बंद करने का  आज आदेश निकाला जाएगा। बुधवार से सभी स्कूल बंद रहेंगे। सरायकेला-खरसावां जिले के प्राइवेट स्‍कूल पहले से बंद हैं। 

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम स्‍थगित 

इधर, सरायकेला-खरसावां में  एहतियातन  सरकार आपके द्वार जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम तक स्‍थगित कर दिए गए हैं। सरायकेला सदर अस्पताल में आपातकालीन सुविधा के लिए आइसोलेशन वार्ड  तैयार किया गया है। उपायुक्त ने जिलावासियों को संदेश दिया है कि कोरोना से घबराएं नहीं, स्वच्छता अपनाएं जागरुकता फलाएं। उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने की अपील की है और कहा है कि अगर जाना आवश्‍यक हो तो मास्क का इस्तेमाल करें, ताकि किसी प्रकार का संक्रमण का खतरा न हो। खांसी-जुकाम या फ्लू से ग्रसित व्यक्तियों से हाथ मिलाने से  परहेज करने और  फ्लू जैसे लक्षण वाले किसी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचने का प्रयास करने की सलाह दी गई है। खांसी, जुकाम या फ्लू की स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाने तथा चिकित्सक की सलाह का पालन करने को कहा गया है। सामूहिक कार्यक्रमों को यथासंभव स्थगित करने को भी कहा गया है। 

chat bot
आपका साथी