मंदी की मार: टिमकेन में एक नवंबर से होगा चार दिन का ब्लॉक-क्लोजर Jamshedpur News

मंदी की मार झेल रहे ऑटोमोबाइल सेक्‍टर से जुड़ी खबर है कि टिमकेन कंपनी से एक नवंबर से चार दिनों का ब्‍लॉक क्‍लोजर रहेगा। टाटा कमिंस क्‍लोजर के बाद मंगलवार को खुली।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 03:42 PM (IST)
मंदी की मार: टिमकेन में एक नवंबर से होगा चार दिन का ब्लॉक-क्लोजर Jamshedpur News
मंदी की मार: टिमकेन में एक नवंबर से होगा चार दिन का ब्लॉक-क्लोजर Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।  टिमकेन में एक नवंबर से चार दिनों के लिए ब्लॉक-क्लोजर रहेगा। बीच में तीन नवंबर को साप्ताहिक अवकाश (रविवार) है। ऐसे में कंपनी एक से पांच नवंबर तक (पांच दिन) बंद रहेगी। इससे पूर्व कंपनी प्रबंधन ने तीन से नौ अक्टूबर तक का ब्लॉक-क्लोजर किया था।

टिमकेन वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग महामंत्री गिरवरधारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कमेटी मेंबरों को प्रबंधन के आगामी ब्लॉक-क्लोजर के प्रस्ताव व यूनियन विवाद प्रकरण पर चर्चा हुई। बैठक में यूनियन विवाद को लेकर हाइकोर्ट में चल रही सुनवाई से कमेटी मेंबरों व ऑफिस बियररों को अवगत कराया गया। इसके अलावा कमेटी मेंबरों ने एक मई से लंबित ग्रेड रिवीजन का मुद्दा उठाया। बैठक में महामंत्री गिरवरधारी के साथ डिप्टी प्रेसिडेंट एलपी सिंह, राजकिशोर प्रसाद, शक्ति महतो, आदित्य, बबलू, सुमन, दिनेश, संजय सहित तमाम ऑफि स बियरर और कमेटी मेंबर मौजूद थे। कंपनी के क्लोजर का सामंजस्य कर्मचारियों के पीएल (प्रिविलेज लीव) या सीएल (कैजुअल लीव) से होगा। अवकाश के आधे दिन का भार कंपनी उठायेगी जबकि आधे दिन कर्मचारियों को उठाना होगा।

अभी तक कुल 19 क्लोजर

वित्तीय वर्ष 2019-20 में टिमकेन में अभी तक 15 ब्लॉक-क्लोजर लिया गया था, और चार दिन क्लोजर के बाद यह संख्या 19 हो जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष में यह चौथा क्लोजर है जिसमें छठ पूजा व चित्रगुप्त पूजा शामिल रहेगा। मंदी की वजह से ब्लॉक-क्लोजर लेना पड़ा है। 

chat bot
आपका साथी