कल से किताबों के समंदर में गोते लगाएंगे पुस्तक प्रेमी

टैगोर सोसायटी का सालाना जमशेदपुर पुस्तक मेला 16 नवंबर से शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:44 PM (IST)
कल से किताबों के समंदर में गोते लगाएंगे पुस्तक प्रेमी
कल से किताबों के समंदर में गोते लगाएंगे पुस्तक प्रेमी

जासं, जमशेदपुर : टैगोर सोसायटी का सालाना जमशेदपुर पुस्तक मेला 16 नवंबर से शुरू होगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार शाम 6:30 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलकाता की प्रसिद्ध लेखिका व फिल्म निर्माता सतरूपा सानयाल उपस्थित रहेंगे। साकची रवींद्र भवन परिसर में मेले में देश के 70 प्रकाशक शिरकत करेंगे। बुधवार को रवींद्र भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में टैगोर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. एचएस पॉल, महासचिव आशीष चौधरी, कोषाध्यक्ष सुदीप बासु ने बताया कि हिन्दी, अंग्रेजी, बाग्ला, उर्दू और गुरुमुखी भाषा की पुस्तकें मेले में उपलब्ध होंगी। कई नए प्रकाशक इस बार पहली बार आयेंगे। इनमें वुडपेकर, सेल रकाब पुठी सेंटर, एनलिवेन, पेंगुईन पब्लिशर के नाम प्रमुख है।

------------

छात्रों को मिलेगा 2 रुपये में प्रवेश

25 नवंबर तक चलने वाले मेले का प्रवेश शुल्क पाच रुपए होगा। यूनिफार्म में आने वाले स्कूली विद्यार्थियों से दो रुपए शुल्क लिया जाएगा। युवाओं को पुस्तकों से जोड़ने के लिए इंटर स्कूल क्विज का आयोजन 28 नवंबर को होगा।

----------

इस बार बढ़ेगी पुस्तक प्रेमियों की संख्या

आयोजकों ने बताया कि नोटबंदी के कारण पिछले दो वर्षो से पुस्तक प्रेमियों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। 60 हजार पुस्तक प्रेमी इस पुस्तक मेला में आते थे। पिछले दो साल से इसकी संख्या 40 हजार थी। इस बार इस संख्या में बढ़ोत्तरी का अनुमान है।

-----------

बुजुर्गो के लिए उपलब्ध रहेगा व्हील चेयर

पुस्तक मेला में बुजुर्गो के लिए व्हील चेयर उपलब्ध रहेगा। यह व्हील चेयर सूचना केंद्र के पास उपलब्ध रहेगा। बुजुर्ग व असहाय पुस्तक प्रेमी इसका लाभ उठा सकते हैं।

------------

स्थानीय प्रकाशकों की पुस्तकों को मिला स्टॉल

स्थानीय प्रकाशकों में सहयोग नामक संस्था ने आयोजकों ने निशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराया है। ताकि शहर में लेखकों की प्रतिभा को एक मंच मिल सके। इसके अलावा सैल्यूलाइड चैप्टर, रामकृष्ण मिशन, पुस्तक मंजूषा, योगोदा सत्संग सोसाइटी, आजाद किताब घर, ओसो सुरती मेडिटेशन सेंटर, गुरमत प्रचार सेंटर, टैगोर, चिन्मया वाणि को भी स्टॉल उपलब्ध कराया गया है।

chat bot
आपका साथी