बैंक कर्मियों ने निकाला जुलूस, हड़ताल आज से

जमशेदपुर : विभिन्न मांगों को लेकर 12 व 13 जुलाई को आहूत बैंक हड़ताल की पूर्व संध्या पर स

By Edited By: Publish:Tue, 12 Jul 2016 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jul 2016 03:01 AM (IST)
बैंक कर्मियों ने निकाला जुलूस, हड़ताल आज से

जमशेदपुर : विभिन्न मांगों को लेकर 12 व 13 जुलाई को आहूत बैंक हड़ताल की पूर्व संध्या पर सोमवार को बैंक कर्मियों ने जुलूस निकाला। एआइबीइए (ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन) व एआइबीओए (ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन) के आह्वान पर मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सहयोगी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, जबकि बुधवार को सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहेंगे।

इसके तहत बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से शाम छह बजे नारेबाजी करते हुए निकले, जो बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समक्ष सभा में तब्दील हो गई। जुलूस का नेतृत्व जिला समिति के अध्यक्ष आरए सिंह, महासचिव सुजीत घोष, हीरा अरकने, आरबी सहाय व एसके अदख ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जेडीआइइए (जमशेदपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइए एसोसिएशन) के अध्यक्ष गिरीश ओझा ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सौ फीसद एफडीआइ का कड़ा विरोध किया।

जुलूस में संध्या रानी तिग्गा, जेमा जोंको, नम्रता कुमारी, पुलक सेनगुप्ता, आरसी हांसदा, प्रभु प्रसाद वर्मा, पंकज कुमार, चिता सोरेन, बीके ठक्कर, पीआर सोरेन, राहुल साह आदि विशेष सक्रिय रहे।

chat bot
आपका साथी