एलआइसी एजेंटों ने किया विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बीमा विधेयक के खिलाफ आहूत देशव्यापी हड़ताल

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 01:03 AM (IST)
एलआइसी एजेंटों ने किया विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बीमा विधेयक के खिलाफ आहूत देशव्यापी हड़ताल में शहर के भी जीवन बीमा एजेंट शामिल हुए। शनिवार को बीमा अभिकर्ता सुबह से ही हड़ताल पर रहते हुए धरना-प्रदर्शन किया। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन (एलआइएएफआइ) के बैनर तले शहर की सभी आठ शाखाओं में बीमा अभिकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया।

अभिकर्ताओं की 20 सूत्री मांगों में बीमा अधिनियम-1938 की धारा 44-45 बहाल करने, बीमा प्रीमियम पर सेवा कर हटाने, पालिसी परिपक्वता पर कर नहीं लगाने, बीमा पालिसी पर बोनस बढ़ाने आदि प्रमुख हैं।

एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर 31 मार्च तक सकारात्मक वार्ता नहीं हुई तो बीमा अभिकर्ता संसद का घेराव करेंगे। वहीं मांगें पूरी नहीं होने तक क्रमबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। जमशेदपुर ब्रांच-3 पर प्रदर्शन करने वालों में डिवीजन अध्यक्ष अनिल गुप्ता, शाखा अध्यक्ष रघुवंश भूषण शरण, सचिव ललित शर्मा, शांतनु हलधर, रासबिहारी पांडेय, लालमोहन महतो, नवल किशोर झा, डी. बंदोपाध्याय, अमिताभ सुमन, गिरिधर सिंह, शिवाकांत ओझा, विप्लव बोस समेत कई अभिकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी